फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? फेसबुक क्या है यह तो सब जानते हैं। लेकिन क्या फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं ?क्या आपने कभी सुना है कि आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं? क्या आपने कभी इंटरनेट पर इस बात को सर्च किया है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? facebook se paise kaise kamaye
जी हां दोस्तों बिल्कुल मैं आपको बताना चाहता हूं आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए हम जानते हैं कि फेसबुक से पैसे किस तरह से कमाए जा सकते हैं ।
आपने फेसबुक का इस्तेमाल लाइक और शेयर के अलावा किसी दूसरे तरीके से नहीं किया है। बहुत से लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ लाइक शेयर के लिए ही करते हैं ।अपने फोटो को अपलोड करते हैं । videos को अपलोड करते हैं। Facebook को इंटरटेनमेंट के लिए यूज करते हैं।
बहुत से लोग facebook को Money making के लिए यूज करते हैं। तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप फेसबुक से किस तरीके से use करके पैसे कमा सकते हैं । facebook se paise kaise kamaye
Table of Contents
facebook page से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों सबसे पहले आपको फेसबुक पर एक पेज बनाने की जरूरत पड़ेगी । आप फेसबुक पर एक पेज create करें।उस पेज पर अच्छे-अच्छे पोस्ट करे । आप कोई भी ऐसी चीज तभी पोस्ट कर पाएंगे जब उसमें आपका खुद ही इंटरेस्ट होगा ।
उदाहरण के लिए मैं आपको बताता हूं। आप बहुत अच्छे अच्छे शायरी ही पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप बहुत ही अच्छी शायरी , बहुत ही अच्छी फोटो के साथ पोस्ट करेंगे तो बहुत सारे शायरी लवर्स आपके पेज को लाइक करेंगे । आपके पेज को फॉलो करेंगे । इस तरीके से अगर आप Content पोस्ट करते जाते हैं तो आप देखेंगे कि आने वाले कुछ समय में आपका फेसबुक पेज बहुत बड़ा हो जाएगा। बहुत बड़ा से मेरा मतलब है उसमें बहुत सारे लोग जुड़ जाएंगे।
Affiliate Marketing
जब आपके facebook page में बहुत सारे लोग जुड़ जाएं, तब आप उस फेसबुक पेज पर affiliate marketing कर सकते हैं ।आपने ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम सुना होगा जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और snapdeal ,alibaba etc. दोस्तों ये सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको affiliate link देती हैं। फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको उस वेबसाइट पर visit करना होगा। वहां पर आपको sign up करना होगा और अपनी कुछ basic जानकारी feel up करनी होगी । उसके बाद आपको वहां पर एक यूनिक url लिंक मिल जाएगा । आप उस url लिंक को अपने फेसबुक पेज पर, अपने पोस्ट के साथ attach करें । facebook se paise kaise kamaye
जब भी आप कोई भी पोस्ट करें आप उस लिंक को attach करें। दोस्तों लिंक को attach करने के साथ ही आप उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे । उस प्रोडक्ट की quality के बारे में बताएं । जब आपकी ऑडियंस उस प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेगी तो वह redirect हो जाएगी उस वेबसाइट के लिए, जिस वेबसाइट का url होगा और जब भी वह उस url के जरिए उस वेबसाइट पर कुछ भी खरीदता है तो आपको उसका कमीशन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। तो दोस्तों आप इस तरीके से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं । फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
अब मैं आपको तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके जरिए आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ।
यूआरएल (url) शार्टनर वेबसाइट के जरिए
आपने बहुत सारे url shortner वेबसाइट के बारे में पढ़े होंगे। आपने देखा होगा कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो कि url को short कर देती हैं। दोस्तों आप सोच रहे होगे कि अगर वह वेबसाइट url shortner करती है तो उससे उनको क्या फायदा है ? और आप उससे कैसे पैसे कमा पाएंगे? facebook se paise kaise kamaye

तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा , जो भी url shortner वेबसाइट होती है और जब आपके url को short करती हैं तो जब भी आप उस link पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले 5 सेकंड का ad चलता है। वही उनके कमाई का जरिया होता है। इस तरीके से url shortner वेबसाइट कमाती है । फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों आपको किसी url शार्टनर वेबसाइट से एक url short करना है और उसको अपने फेसबुक पेज पर add करना है ताकि आपके followers उस link पे click करके आपके affiliate link से ecommerce website तक पहुचे । जिससे आपकी url shortner वेबसाइट के साथ साथ affiliate का भी पैसा बनेगा ।
facebook page को बेचकर पैसे कमा सकते है
अगर आपकाfacebook page बहुत ही बड़ा बन चुका है तो आप उस फेसबुक के पेज को ही बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बहुत सी कंपनी को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए facebook page की जरूरत होती है।
खुद का product बेचकर पैसे कमा सकते है
आप फेसबुक पर खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसको अपने फेसबुक के पेज पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह एक बहुत ही बेस्ट तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का। फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
sponsored ads स्पोंसर एड्स
जैसा कि मैंने बताया कि आप फेसबुक के पेज से पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपका फेसबुक का पेज बड़ा है और इंगेजमेंट अच्छी है तो बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार आपके पेज के माध्यम से करवाना चाहेगी और वह इसके लिए आपको अच्छा पैसे देती है जिसको स्पॉन्सरशिप ads कहा जाता है। और इस तरीके से भी आप facebook से paise कमा सकते है ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”फेसबुक से पैसे कैसे कमाए facebook se paise kaise kamaye”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े
- INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाये How to Earn Money With Instagram in hindi
- work from home meaning in hindi |घर से ऑनलाइन कमाए
- Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमायें ?
- दूसरों का दिल कैसे जीते । how to win friends and influence people in hindi
समापन
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Thanks , I’ve recently been searching for info about this topic
for a long time and yours is the best I’ve discovered
so far. But, what about the bottom line? Are you sure in regards to the source?
very informative article bahut kuch sikhne ko mila padh kar thanks Mary Jane Marquez for sharing us.
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
धन्यवाद…
काफी अच्छा पोस्ट लिखे है मुजे खुद का product बेचकर पैसे कमा सकते है ये वाला तरीका काफी अच्छा लगा
मेरे भी एक वेबसाइट है जिस पर मैं कई सारि जानकारी शेयर करता हु जैसे banking, business idea इस के अलावा और भी कई सारी जानकारी अगर आप जानना चाहते तो मेरे website को visit करे
My website name freebazaarindia.com
nice post it really helps