Table of Contents
how to become successful businessman in hindi
आपकी आदत आपके भविष्य का निर्माण करते हैं। आपकी आदत ही आपका फ्यूचर बनाती हैं। जैसी हमारी आदत होगी, हमारी लाइफ भी वैसी ही होती जाएगी। कोई भी आदत 1 दिन में नहीं बनती। इन्हें समय लगता है।businessman kaise bane चलिए जानते हैं अच्छी Habit के बारे में जो हमारी जिंदगी को और भी सफल बना सकती है।तो ये रही ये 7 आदते आपको बना सकती है एक सफल इंसान। how to become successful businessman in hindi
अपने दिन की अच्छी शुरुआत करना
हम अपने दिन की शुरुआत जैसे भी करते हैं हमारा पूरा दिन वैसे ही बीतता है। सुबह उठते ही ,कम से कम आधा घंटा मोटिवेशन बुक को पढ़ें। रोबिन शर्मा जो एक बहुत ही अच्छे लेखक हैं उन्होंने अपनी बुक में लिखा है ,मैं सुबह उठते ही पहले 30 मिनट को Platinum 30 कहता हूं। यह 30 मिनट आपके पूरे दिन को तय करते हैं। अगर आप इन 30 मिनट में सिर्फ पॉजिटिव सोचते हैं तो आपका पूरा दिन बहुत ही अच्छा जाएगा। businessman kaise bane
स्वयं सेवा (self-service)
यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपने और अपने चारों तरफ के लोगों को खुश रखने का। बचपन से हमने सीखा है कुछ भी करो उसके बदले कुछ मिलना चाहिए। लेकिन अब समय आ चुका है अपनी इस सोच को और अपनी इस आदत को बदलने का। और इस तरह से अपनी आदत को बदलें कि दिन में कम से कम सिर्फ और सिर्फ, एक काम अच्छा कीजिए। how to become successful businessman in hindi
और दूसरों की हेल्प कीजिए। दूसरों की खुशी के लिए काम कीजिए। जिसके बदले हमें कुछ भी नहीं चाहिए ये सोचिए। यह हमारे चारों तरफ के माहौल को और खुशनुमा बना देगा। और आपकी और भी respect होने लग जाएगी। self-service इसी को कहा जाता है. businessman kaise bane
अपने समय के मालिक बनो
Use your time properly. हम अक्सर कहते हैं कि मेरे पास समय नहीं है। मेरे पास थोड़ा भी समय नहीं है। आज से इस आदत को बदलने की जरूरत है। और अपने से कहना शुरू कर दो कि मेरे पास बहुत सारा समय है। मैं सब कुछ कर सकता हूं। और आज ही से मैं सब कुछ करुँगा। हमारे पास समय की कमी होती है क्योंकि हमें समय को मैनेज करना नहीं आता आज तक हमने जो मैंने करना सीखा ही नहीं। how to become successful businessman in hindi
दुनिया में सब के पास 24 घंटे ही होते हैं सोचिए दुनिया में सब के पास सबके 24 घंटे ही होते हैं अगर दूसरे लोग सक्सेसफुल हो सकते हैं तो आप क्यों नहीं? अपने आप से वादा करिए कि आप अपने समय का सही उपयोग करेंगे। किसी को भी अपना समय बर्बाद नहीं करने दोगे। businessman kaise bane

आपको पता है आज के समय में, समय खराब करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, Gossip,daydreaming. पुरानी बातों को सोचने में ही, बेकार का समय चला जाता है। और आज से ही इस आदत को बदल लो। और अपने समय की मालिक बनो। ये आदते आपको बना सकती है एक सफल इंसान
अपने आप को शांत रखो
कोई भी आसानी से गुस्सा कर सकता है पर गुस्से को कंट्रोल करने में मेहनत लगती है। ये जानना बहुत ही जरूरी है, कितना गुस्सा, किस समय पर, किस पर करना चाहिए। ये आसान काम नहीं है। हम ऑफिस से घर जा रहे हैं तभी रास्ते में बहुत हूं जाम लगा हो। किसी ने बीच में अपनी कार लगा दी। हमें बहुत ही गुस्सा आया। इस तरह गुस्सा कर करके हमने गुस्सा करने की आदत डाल ली। how to become successful businessman in hindi
अब वही आदत हमें परेशान करती हैं। और करना है तो इसका उल्टा करना है। गुस्सा आए तो सबसे पहले ठंडा पानी पी लो, या उस जगह से थोड़ा दूर हट जाओ, या हो सके तो कोई गाना सुन लो। अपने दिमाग को उस जगह से, और उस इंसान से, थोड़ा दूर हटा लो और अपने गुस्से को शांत कर लो। एक बार कोशिश करना। जब भी आपको गुस्सा आए, अपने आप को शांत कर लेना। एकदम अच्छा महसूस करोगे। how to become successful businessman in hindi
अपनी पसंदीदा चीजों को करते रहे
Norman cousins का कहना है कि मर जाना जिंदगी की सबसे सबसे दुखद घटना नहीं है बल्कि अपने अंदर से सीखने की इच्छा को मार देना सबसे दुखद घटना है। इसीलिए दिन में, एक बार अपने पसंदीदा काम को जरूर करें। अपनी आदत को थोड़ा और उपयोग करे। जैसे डांस, स्विमिंग, सिंगिंग, या फिर जो भी आपको पसंद हो उसमें एक घंटा जरूर दीजिए। आपकी जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए। आपकी जिंदगी बनाना और बिगाड़ना आपके हाथों में है।
जैसे एक एक बूंद मिलाकर सागर बनता है। ऐसे ही एक एक एक अच्छी आदतों को मिलाकर, एक अच्छा इंसान बनता है। एक अच्छे इंसान के चरित्र का निर्माण होता है। businessman kaise bane
सुबह जल्दी उठना
हम सब बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि रात को जल्दी से सोना और सुबह जल्दी उठ जाने कि आदत ही एक सवस्थ इंसान बनाती है। ज्यादातर सफल आदमी सुबह में जल्दी उठते हैं क्योंकि इससे उनके पास टाइम होता है। और अपने दिन की शुरुआत अपने हिसाब से कर सकते हैं। हाउ टू बिकम सक्सेसफुल बिसनेस मैन इन हिंदी
चाहे हम पीएम को ले ले। वह सुबह 4:00 बजे उठते हैं। या फिर आप किसी और भी किसी को ले ले यह लोग भी सुबह जल्दी उठते हैं। सुबह जल्दी उठने से, हेल्थ अच्छी रहती है और हमारा माइंड फ्रेश रहता है। और हम अपना पूरा दिन अच्छे से प्लान कर सकते हैं। how to become successful businessman in hindi
पर कुछ लोगों को सुबह जल्दी उठना बहुत ही कठिन लगता है। कुछ बड़ा करना है तो आपको अपनी छोटी-छोटी आदतों को बदलना होगा। उन्हें ignore करना होगा और अपनी अच्छी आदतों को बनाना होगा। और ये आदते आपको बना सकती है एक सफल इंसान। हाउ टू बिकम सक्सेसफुल बिसनेस मैन इन हिंदी
कभी काम को नहीं टाले
सफल और असफल लोगों के बीच का सबसे बड़ा अंतर यही होता है कि सफल लोग जिस काम को करना होता है उसे उसी समय पर कर देते हैं। और असफल लोग उसे कल पर टाल देते हैं। और कल कभी नहीं आता। सभी पॉजिटिव सोचके लोग भी कहते हैं कि काम को टालने की आदत, हमारे अंदर negativity को बढ़ाता है।
यहां पर मैंने जो सात आदतें आपको बताया है वह सबसे कॉमन आदतें हैं। एकदम प्रैक्टिकल आदते है। और मैं यहां पर हमेशा कोशिश करता हूं कि आप को एकदम प्रैक्टिकल आदतें बताऊं। ना कि एकदम जटिल आपको बताऊं।
अगर मैं साधारण शब्दों में कहूं तो अगर आपको सक्सेस होना है ,जिंदगी में आगे बढ़ना है ,तो आपको सबसे पहले अपने आपको सुधारना होगा। सबसे पहले आपको सिर्फ और सिर्फ आपको खुद से दो सवाल पूछने होंगे कि मैं यह क्यों कर रहा हूं? और इससे मेरा क्या फायदा होगा? बस यही दो सवाल आपके पूरी जिंदगी को बदल सकते हैं।
हाउ टू बिकम सक्सेसफुल बिसनेस मैन इन हिंदी
कोई भी आदत हो, अच्छी हो या बुरी हो उसको करने से पहले आपको इन दो सवालों को पूछना है खुद से कि क्यों करना है और उससे आपको क्या फायदा होगा बस इसी दो सवाल से सब कुछ बदल सकता है। कोई भी ज्यादा आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। हाउ टू बिकम सक्सेसफुल बिसनेस मैन इन हिंदी
इसे भी पढ़े
- खुद को बेहतर बनाने के छह तरीके Six ways to improve yourself
- HOW TO BECOME POWERFUL-ENGLISH
- work from home meaning in hindi |घर से ऑनलाइन कमाए
- inspirational stories in hindi प्रेरणादायक कहानियाँ हिंदी में
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”ज़िन्दगी में आपने भी हार मान ली है तो ये पढ़े Motivational Story”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Nice post
Good Information 👍👍👍 mam