INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाये How to Earn Money With Instagram in hindi
Table of Contents
Instagram से पैसे कैसे कमाये How to Earn Money With Instagram in hindi
आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये ? किस तरह से इंस्टाग्राम से आप पैसे कमा सकते हैं इसके रेगार्डिंग काफी लोगों ने क्वेश्चन पूछा था कि मैं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकता हूं ? तो इसलिए आज मैं आपको एक कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा कि आप किस तरीके से इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं ? How to Earn Money With Instagram in hindi ज्यादा जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को कंप्लीट पढ़ें । How to Earn Money With Instagram
तो दोस्तों बात करते हैं कि इंस्टाग्राम से किस तरह से पैसे कमाया जाए ? जब इंस्टाग्राम आया था तो यह एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म था जहां पर ज्यादातर लोग फोटो शेयर करते थे । यह 2014 या 2015 के करीब की बात है जब इंस्टाग्राम इतना पॉपुलर नहीं था । लेकिन 2016 के बाद से इसकी पॉपुलरटी बढ़ने लगी । और आज वन ऑफ द मोस्ट डाउनलोडेड ऐप में से एक है ।
हाउ टू अर्न ऑन इंस्टाग्राम इन इंडिया how to earn on instagram in india
तो ऐसे में, आपके पास भी बहुत सारे मौके हैं कि आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हो । जो लोग कहते हैं कि इंस्टाग्राम से एक लाख महीना , दो लाख या तीन लाख तक कि कमाई हो सकती है? क्या पॉसिबल है ? क्या कोई इंस्टाग्राम से इतना पैसा कमा सकता है ? तो मैं कहूंगा कि यह बिल्कुल पॉसिबल है । लेकिन आपको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी । इसमें ओवरनाइट कुछ नहीं होगा । How to Earn Money With Instagram in hindi
बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि अगर हम अपने फॉलोअर्स को ज्यादा कर लेंगे तो हम ज्यादा कमाई कर लेंगे । तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि फॉलोअर्स का आपकी कमाई से कोई लेना देना नहीं है । फॉलोअर्स तो आजकल लोग, कुछ फेक वेबसाइट पर जाकर बढ़ा लेते हैं तो उन फॉलोअर्स का कोई काम नहीं है । How to Earn Money With Instagram
ऑर्गेनिक ट्रैफिक किस तरीके से लाए ?
ऐसे में अगर आपके नकली फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो आपके साथ आपके फॉलोवर्स तो ,लाखों में होंगे लेकिन आपके फोटो पर जो लाइक होंगे वह 100 या 200 भी नहीं आएंगे । तो अगर आपके नकली फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो ऐसा भी हो सकता है कि आप जिस अकाउंट पर नकली फॉलोअर्स बढ़ा रहे हो उस पर आपका अकाउंट टर्मिनेट हो सकता है ।
और दूसरा होता है ऑर्गेनिक ट्रैफिक । जो ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएगा वही बेस्ट रहता है ।
तो ऑर्गेनिक ट्रैफिक किस तरीके से लाया जाए अगर आपको अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना है तो आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो लोग पसंद करें । या तो आप क्या कर सकते हो कि आप अपनी अच्छी अच्छी फोटो डाले । उससे आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ेगा । या आप कुछ यूनिक कर सकते हैं । बहुत सारे लोग यूनिक करते हैं तो उनके अकाउंट पर ट्रैफिक आता है और वहां उनके पास एक अच्छा अवसर रहता है कि अपने ट्रैफिक से पैसे कमा सकते हैं । How to Earn Money With Instagram in hindi
तो सबसे पहला जो तरीका है जिससे हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं वह है ।
अफ़िलिएट मार्केटिंग
जिनको अफ़िलिएट का मतलब नहीं पता है तो मैं उनको बता दूं कि अगर आप किसी वेबसाइट के प्रोडक्ट को सेल करवाते हो तो आपको कुछ कमीशन मिलता है जिसे अफ़िलिएट कमीशन कहते है । तो मैं आपको बता दूं कि अमेजॉन एक बहुत ही बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है । यहां पर आप अफ़िलिएट मेंबर फ्री में बन सकते है ।
तो अगर आप अमेजन के प्रोडक्ट को अपने लिंक के द्वारा सेल करवाते है तो यहां पर आप पैसे कमा सकते है । अगर आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट अच्छा है और व्यूज आ रहे हैं, लाइक्स आ रहे हैं ,लोग देख रहे हैं तो आप एक काम कर सकते हैं । मान लीजिये कि आपने एक टी-शर्ट अमेज़न से खरीदा । How to Earn Money With Instagram
अब आप शर्ट को पहनकर कुछ अच्छे फोटो क्लिक करिये और आप उसको अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट में पोस्ट कर दीजिये । और आप अपने अमेज़न का लिंक डाल दीजिये । और लिख दीजिये कि अगर यह टी-शर्ट किसी को पसंद है और कोई इसे खरीदना चाहता है तो आप इसे इस लिंक के द्वारा खरीद सकते हैं । तो जिन लोगो को भी आपका टी शर्ट अच्छा लगेगा तो लोग उसे खरीदेगे । वह आपके लिंक के द्वारा जाकर Buy करना शुरू करेंगे । अगर वह Buy करेंगे तो आपको प्रॉफिट मिल जाएगा । आपको कमीशन मिल जाएगा ।
अमेज़न में कितने पर्सेंट तक कमा सकते ?
अमेज़न में कितने पर्सेंट तक कमा सकते हैं ? कितने तक का कमीशन मिल सकता है ? तो मैं आपको बता दूं कि कमीशन प्रोडक्ट पर होता है । 10 से 30 पर्सेंट का आपको कमीशन मिलता है । लेकिन आपको थोड़ा क्रिएटिव माइंड चाहिए । ऐसा नहीं कि अमेजॉन से फोटो उठाई और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल दी । और इसको लोग Buy कर ले तो कोई आपसे Buy क्यों करेगा ? तो थोड़ा आपको क्रिएटिव माइंड रहना होगा ।
स्पॉन्सरशिप
जो दूसरा तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का वह बहुत ही अच्छा तरीका है । और वह यह है कि आप ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं । आप उनके साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं । आप जब इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हैं तो आपने देखा होगा कि paid पार्टनर लिखा रहता है ।
बहुत से बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के पास अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए जाती हैं । और सेलिब्रिटी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए बहुत मोटी रकम चार्ज करते हैं । तो अभी कंपनियों ने यह देखा है कि बहुत सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो सोशल मीडिया के ऊपर एक्टिव है ।
जैसा कि आप जानते है कि इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है । । तो कंपनियां इंस्टाग्राम की अकाउंट को तलाशती हैं । जिनमे बहुत अच्छा फलोवर्स हो और एक्टिव फॉलोअर्स हो । तो वह उस अकाउंट के ओवनर से कांटेक्ट करते हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का ऑफर देते हैं । How to Earn Money With Instagram
तो अगर आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर ग्रो कर रहा है । अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करा पाते हैं तो तो आप paid पार्टनर्स के साथ काम कर सकते हैं । और इस तरीके से भी इंस्टाग्राम से आप पैसे कमा सकते हैं ।
अपना खुद का प्रोडक्ट सेल करके
तीसरा जो सबसे बेहतरीन तरीका है वह यह है कि आप इंस्टाग्राम के जरिए अपने खुद के किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं । इसमें आपको अफ़िलिएट नहीं करना है । क्योंकि यह प्रोडक्ट आपका खुद का है । आप इसके खुद ही ओवनर हैं । अगर आप खुद का प्रोडक्ट इंस्टाग्राम के जरिए सेल करते हैं तो आपका प्रोडक्ट बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और आप इंस्टाग्राम पे बेच कर पैसे कमा सकते है ।
और अगर आपके प्रोडक्ट की quality बहुत अच्छी है तो आपकी सेल्स दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ेगी । और यह आपका खुद का काम भी होगा । इसमें आपको किसी के प्रोडक्ट को सेल कराने की जरूरत नहीं होगी । और इसमें आपको थोड़े पैसे नहीं मिलेंगे इसमें आपको आपके पूरे पैसे मिलेंगे । How to Earn Money With Instagram
India में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
तो कुछ इस तरह से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं । दोस्तों अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट क्रिएट करें । और इस को ग्रो करें । अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें । लोगों को अच्छा लगेगा और ये पैसे बनाने के लिए एक अवसर भी होगा । आप इन फ्यूचर इन चीजों को अपनाकर, आराम से एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं ।
इसे भी पढ़े
- मन को कंट्रोल कैसे करें | how to control mind in hindi
- Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमायें ?
- गुस्से को काबू कैसे करे। gussa kaise control kare
- सच्चे प्यार की 5 निशानिया । sache pyar ko kaise pehchane
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”Instagram से पैसे कैसे कमाये How to Earn Money With Instagram in Hindi”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |
Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com . our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindset. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
I do agree with all the concepts you’ve introduced in your
post. They are really convincing and can definitely work. Nonetheless,
the posts are very brief for newbies. May just you please prolong them a bit from next time?
Thank you for the post.