दोस्तों अगर आप भी Meaning of advertisement in hindi के बारे में या विज्ञापन क्या है (advertisement in hindi) और vigyapan ka sandhi viched के बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है| विज्ञापन एक ऐसी चीज है जो आपके बिजनेस को एक नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं और यही कारण है कि दुनिया की सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां विज्ञापन में आशा पैसा निवेश करती है विज्ञापन एक ऐसी चीज है जिसके बिना किसी भी बिजनेस की सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती इसीलिए इस पोस्ट में हम विज्ञापन इन हिंदी के बारे में बात करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे की अच्छा विज्ञापन हमारे बिजनेस को किस प्रकार से प्रभावित करता है |
Table of Contents
विज्ञापन का संधि विच्छेद | vigyapan ka sandhi viched
विज्ञापन किसी भी बिजनेस का एक अभिन्न भाग है और अगर विज्ञापन का संधि विच्छेद करें तो हम पाएंगे कि विज्ञापन दो शब्द वि+ज्ञापन से मिलकर बना है | जहाँ वि का अर्थ होता है कोई विशेष कार्य और ज्ञापन का अर्थ होता है सूचना देना| इस तरह से इन दोनों शब्दों को मिलाकर देखें तो विज्ञापन का अर्थ होता है किसी विशेष कार्य के लिए लोगों को सूचना देना | अब आपको विज्ञापन क्या है (vigyapan kya hai)और Meaning of advertisement in hindi का मतलब पता चल चुका होगा |
कोई कंपनी या संस्था विज्ञापन क्यों देती है इसका कोई कारण नहीं हो सकता लेकिन अगर हम विज्ञापन के मूल कारणों को देखेंने की बात करें तो विज्ञापन देने का सबसे मुख्य कारण कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना होता है| ऐसा करके कंपनियां अपने लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने का प्रयास करती है|
जब कोई कंपनी या संस्था किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए और खास करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए
न्यूज़ पेपर, टेलीविजन, टेंपलेट्स या किसी अन्य प्रकार से कोई मैसेज हम आम जनता में फैलाती है या फैलाने का प्रयास करती है तो उसे विज्ञापन कहा जाता है|
हालांकि विज्ञापन करते समय किसी भी सहायक कंपनी को यह ध्यान रखना होता है कि कोई भी विज्ञापन भ्रामक या लोगों में या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला या सामाजिक या धार्मिक उन्माद पैदा करने वाला नहीं होना चाहिए |
विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं? What are the types of ads?
विज्ञापन का कोई एक उद्देश्य नहीं होता है उसी प्रकार से विज्ञापन करने का भी कोई एक तरीका नहीं है | विज्ञापन कई प्रकार से किए जा सकते हैं | advertising करने के कुछ निम्न प्रकार होते है |
स्थानीय विज्ञापन | Local advertising
स्थानीय विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जो किसी विशेष स्थान या छेत्र में करवाए जाते है | अधिकतर इस प्रकार के विज्ञापन का दायरा छोटा होता है और उनकी लागत भी कम होती है | इस प्रकार के विज्ञापन अधिकतर छोटे व्यापारी या नए व्यापारी अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कराने के लिए करते हैं|
इस प्रकार के विज्ञापन का सहारे वह लोग रहते हैं जो किसी विशेष स्थान पर कार्य कर रहे हैं या कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं | स्थानीय विज्ञापन करवाने के लिए लोग अधिकतर न्यूज पेपर, बैनर, पोस्टर, टेंप्लेट या ऑटो रिक्शा पर माइक के द्वारा विज्ञापन करवाते हैं | इस प्रकार का विज्ञापन कराना आसान और सस्ता भी होता है |
राष्ट्रीय विज्ञापन | National advertisement
ये राष्ट्रीय विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जो पूरे देश में करवाया जाता हैं | और इस प्रकार का विज्ञापन मूल रूप से बड़ी-बड़ी कंपनियां या सरकार करवाती है क्योंकि इस प्रकार के विज्ञापन कराने में लाखों करोड़ों रुपए का खर्च आता है जो छोटे व्यापारियों के लिए वहन करना आसान नहीं है|
राष्ट्रीय विज्ञापन करवाने के लिए अधिकतर टेलीविजन चैनल, गूगल या अन्य प्रकार के सोशल मीडिया प्रयोग किया जाता है | सरकार इस प्रकार का विज्ञापन जनहित में जारी किए गए योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए करवाती है जिससे कि लोग इस प्रकार की योजनाओं का सही तरह से लाभ मिल पाए |
वर्गीकृत विज्ञापन | Classified Ads
ऐसे विज्ञापन से जिसमें विज्ञापन करने के तरीके और विज्ञापन के उद्देश्य को अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है | और हर प्रकार के विज्ञापन का अलग-अलग उद्देश्य होता है | वर्गीकृत विज्ञापन कराने के द्वारा कम खर्च में अपने सभी लाभ खोजने का प्रयास किया जाता है |
वर्गीकृत विज्ञापन में विज्ञापन कराने के अलग-अलग तरीके जैसे समाचार पत्र, टेलीविजन, टेंप्लेट, ब्राउज़र या सोशल मीडिया का अलग-अलग अध्ययन किया जाता है| जिसके बाद यह निर्धारित किया जाता है कि किस कार्य के लिए किस विज्ञापन के तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा |
औद्योगिक विज्ञापन | Industrial Advertising
औद्योगिक विज्ञापन वो होती है जो सरकार करवाती है जिसका उद्देश्य जनहित में लाभ होता है | लेकिन कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जो कंपनी या लाभ कमाने वाले सरकार करवाती है जिनका उद्देश्य मूल रूप से अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना है जिससे बदले कमा सके | अतः ऐसे विज्ञापन जो केवल लाभ कमाने के उद्देश्य से कराए जाते हैं उसे और औद्योगिक विज्ञापन कहा जाता है |
सामाजिक विज्ञापन | Social advertising
सामाजिक विज्ञापन का उद्देश्य लाभ न बनाकर लोगों के जीवन स्तर को ऊचा करना और सामाजिक सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होता है | इस प्रकार के विज्ञापन मुख्य रूप से सरकारी संस्थाएं, एनजीओ करती हैं जिनकी स्थापना जनहित में कार्य करने के लिए की जाती है | सामाजिक विज्ञापन के द्वारा मुख्य रूप से शिक्षा, स्वस्थ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, पेड़ लगाने से संबंधित अभियान, पानी बचाने से संबंधित अभियान को समाज के सभी व्यक्ति तक पहुचाया जाता है |
फ्रेंड्स अब तक आपको विज्ञापन क्या है और vigyapan ka sandhi viched विज्ञापन के प्रकार और Meaning of advertisement in hindi समझ आ गया होगा |
सामान्य सूचना के लिए विज्ञापन | Advertisement for general information
सामान्य सूचना का विज्ञापन कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इस प्रकार का विज्ञापन आकस्मिक परिस्थितियों में होता है जो सरकारी नियमों का पालन करने के लिए किया जाता है | जैसे किसी व्यक्ति के लापता हो जाने पर किए जाने वाला विज्ञापन या किसी व्यक्ति की मृत्यु पर किए जाने वाले विज्ञापन, सरकार द्वारा टेंडर जारी की जाने का विज्ञापन, कंपनी द्वारा अपने रजिस्टर ऑफिस को चेंज करने का विज्ञापन, इन सभी प्रकार के विज्ञापन सामान्य सूचना का विज्ञापन कहा जाता है |
अब हम Meaning of advertisement in hindi और विज्ञापन क्या है और विज्ञापन का संधि विच्छेद समझने के बाद हम जानेगे विज्ञापन के उद्देश्य क्या है ?
विज्ञापन का उद्देश्य | Advertising purpose
Advertising करने के लिए कुछ मुख्य purpose होते है जैसे –
- अपने प्रोडक्ट या सेवाओ का प्रमोशन करने के लिए
- अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए
- किसी विशेष छूट या किसी विशेष प्रोडक्ट के बारे में लोगों को अवगत करने के लिए
- बाजार पर विजय प्राप्त करने के लिए
- अपने प्रोडक्ट को किसी दूसरे के प्रोडक्ट के बीच में तुलना करने के लिए
- समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए
- सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुचने के लिए
- सरकारी नियमों का पालन करने के लिए
- किसी व्यक्ति को ढूंढने के लिए
विज्ञापन के लाभ | Benefits of advertising
दोस्तों विज्ञापन के कुछ मुख्य लाभ होते है जैसे –
- आपके विज्ञापन करने से प्रोडक्ट या सेवाओं की मांग बढ़ जाती है जिसकी वजह से पर यूनिट कॉस्ट कम हो जाती है
- विज्ञापन करने से लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है जिससे आपके कंपनी की ब्रांड बढ़ती है
- विज्ञापन करने से ग्राहक को कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल के बारे में आसानी से पता चल जाता है जिससे कंपनी को लाभ होता है
- बार-बार विज्ञापन करने से लोगों कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास करने लगते हैं
- विज्ञापन करने से ग्राहक का कंपनी के प्रोडक्ट के प्रति और समझ बढ़ती है
विज्ञापन के हानि | Advertising losses
Advertising के फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी होते है जैसे –
- विज्ञापन का खर्चा करने की वजह से कंपनी के प्रोडक्ट या सेवाओं की कीमत बढ़ जाती है जिसकी वजह से लोग प्रोडक्ट को खरीदने में सोचते हैं
- एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कंपनियां विज्ञापन करती है जिसकी वजह से ग्राहकों में कन्फ्यूजन पैदा होता है
- कभी-कभी विज्ञापन के अधूरे होने की वजह से कस्टमर कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास नहीं करते हैं
- बहुत सारी कंपनियां अपने बेकार प्रोडक्ट का भी विज्ञापन करती हैं और इस्तेमाल करने के बाद लोगों में निराशा होती है जिसकी वजह से अच्छी प्रोडक्ट को भी खरीदने से कतराते हैं
विज्ञापन करते समय ध्यान दी जाने वाली बातें | Things to keep in mind while advertising
Advertising करते समय कुछ बाते ध्यान देनी चाहिए जो मै नीचे दे रहा हू जैसे –
- विज्ञापन पर केवल इतना ही खर्च करें जितने की जरूरत है | विज्ञापन करने के बहुत सारे तरीके हैं उसमें से कुछ बहुत ही महंगे और बहुत ही सस्ते हैं तो विज्ञापन करते समय विज्ञापन के तरीकों का बहुत ही सावधानी पूर्वक चयन करें |
- विज्ञापन का खर्चा अंत में प्रोडक्ट के कीमत में जोड़ा जाता है जिससे प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है | इसलिए विज्ञापन पर उतना ही खर्च करें जिससे आपके प्रोडक्ट की कीमत बहुत अधिक न हो जाए |
- अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस के लिए अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन मात्र कारगर होते हैं इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें
- विज्ञापन करने से पहले अपने ग्राहक को पहुंचाने और उन्हीं को फोकस करके विज्ञापन बनाएं और विज्ञापन चलाएं
समापन | ending
किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञापन की आवश्यकता पड़ती ही है | ऐसे में अगर आप भी एक बिजनेसमैन हो या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको विज्ञापन के बारे में जानना चाहिए |इसीलिए इस पोस्ट में हमने जाना कि विज्ञापन क्या है (advertisement hindi meaning) ? विज्ञापन कैसे किया जा सकता है? और विज्ञापन करने के कौन-कौन से तरीके हैं | दोस्तों अब तक आपको विज्ञापन के प्रकार और Meaning of advertisement in hindi से सम्बंधित जानकारी समझ आ गया होगा |
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”Meaning of advertisement in hindi | विज्ञापन क्या है और कैसे करे हिंदी में ?”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े
- web hosting kya hai और वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे ? what is web hosting ?
- Hostinger review । Complete information about hostinger in hindi
- upi full form क्या होता है और UPI कैसे use करते है पूरी जानकारी -मेरीजिंदगी.कॉम
- RIP Full Form और RIP full form meaning in hindi -Merijindagi.com
- Full form of ATM। What is the full form of ATM? एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?
- Motivational thoughts in hindi आकर्षक और प्रभावशाली बनें
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.