Motivational stories in hindi स्टूडेंट्स के लिए प्रेरक कहानियाँ हिंदी में
हेलो दोस्तों ,आज मै आपको एक motivational stories in hindi बताने जा रहा हु जिसको पढने के बाद आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा .एक गाँव था .वहां एक मूर्तिकार रहता था एक बार मूर्ति बनाने के लिए उसे कुछ पत्थरों की आवश्यकता थी तो पहले जंगल की ओर जाता है पहले जंगल की ओर इधर-उधर पत्थर की तलाश करता है तो उसे एक पत्थर दिखाई देता है जो मूर्ति बनाने के लिए एकदम सही था. inspirational stories in hindi
और उस पत्थर को उठाकर उसे अपनी गाड़ी में रख लेता है .कुछ दूर जाकर उसे एक और पत्थर दिखाई देता है और उसे भी उठा कर अपने गाड़ी में रख लेता है .और अपने गांव की ओर चल देता है .जब बनाने के लिए चोट मारने लगता है तो उस पत्थर से आवाज आती है. रुको रुको .मूर्तिकार इधर उधर देखता है .उसे समझ नहीं आता कि यह आवाज कहां से आ रही है .पत्थर से आवाज आती है रुको रुको मुझ पर हथोड़ा मत चलाओ.मुझे हथौड़े की मार से दर्द होता है .अगर तुम मुझ पर या थोड़े चलाओगे तो मैं टूट जाऊंगा.
Motivational stories in hindi
इसलिए तुम मुझे छोड़ दो और तुम किसी और पत्थर से मूर्ति बना लो. और उसे पत्थर पर दया आ जाती है और उसे वह छोड़कर दूसरा पत्थर उठा लेता है .यह पत्थर बहुत बढ़िया है अब इससे मूर्ति बनाता हूं यह सोचकर मूर्तिकार दूसरे पत्थर से मूर्ति बनाने लगता है. और उस पर जोर जोर से चोट करने लगता है और उसमें कोई आवाज नहीं आता है और थोड़ी देर बाद मूर्ति बनकर तैयार हो जाती है. inspirational stories in hindi

सफलता की कहानियाँ हिंदी में
और कुछ दिन बाद गांव के मंदिर में मूर्ति की स्थापना का दिन आता है और कुछ गांव वाले मूर्तिकार के घर जाते हैं और कहते हैं मोहन क्या तुमने मूर्ति बना ली है मंदिर में स्थापना करने के लिए . तो मूर्तिकार कहता है वह तो मैंने 2 दिन पहले ही बना ली थी और मैं तो आप लोगों का ही इंतजार कर रहा था. गांव वाले कहते हैं ,अरे यह तो बहुत अच्छी बात है .चलो इस मूर्ति को उठा कर इसका मंदिर में स्थापना करते हैं. तभी मूर्तिकार कहता है ,अरे भाई रुको इस मूर्ति के आगे आपको एक पत्थर और भी तो रखना पड़ेगा जिससे लोग मंदिर में आने वाले नारियल तोड़ सके.motivational stories in hindi
वह व्यक्ति इधर उधर देखता है ताकि उसे कोई पत्थर मिल सके. तभी उसकी नजर उस पत्थर पर पड़ती है जिससे वह पहली बार में मूर्ति बनाने की कोशिश किया था .और फिर वह उस पत्थर को उठा लेता है और कहता है यह पत्थर बढ़िया लग रहा हैं और मजबूत भी है. और इसके ऊपर लोग नारियल फोड़गे तो वह फुट. जाएगा. और सब गांव वाले मंदिर की ओर उस पत्थर और मूर्ति को लेकर चल पड़ते हैं .
तभी उस पत्थर में से जो जोर से आवाज आती है और कहता है अरे मूर्ख लोग मुझे कहां लेकर जा रहे हो.पत्थर कहता है भगवान मुझे बचाओ. और कहता है मुझे कठिन परिस्थितियों से बहुत डर लगता है .मैं उनका सामना नहीं कर सकता.वह भगवान से प्रार्थना करता है. रास्ते भर बहुत जोर जोर से चिल्लाता है. तभी सब गांव वाले मंदिर पहुंच जाते हैं और मूर्ति की स्थापना कर देते हैं. और उस पत्थर को उस मूर्ति के आगे रख देते हैं . inspirational stories in hindi
Motivational stories
और सब लोग उस मूर्ति की पूजा करना शुरू कर देते हैं तो मूर्ति बना हुआ पत्थर इससे बहुत खुश होता है. और उस पत्थर को लोग दूध से स्नान कराते हैं .उसे चंदन का लेप लगाते हैं. और उसके ऊपर फूल चढ़ाते हैं .यह सब देखकर दूसरा पत्थर, मूर्ति बने हुए पत्थर से कहता है ,अरे भाई तुम्हारी तो बहुत मजे हैं .लोग तुम्हें तो दूध से स्नान करा रहे हैं. तुम्हारी पूजा कर रहे हैं. तुम्हारे ऊपर फूलों की माला चढ़ा रहे हैं. तुम्हारी जिंदगी तो बड़ी आराम से चल रही है .
तभी एक व्यक्ति उस पत्थर पर जोर से नारियल फोड़ता है तो वह पत्थर कहता है, हे भगवान मैं तो मर गया. मेरी तो कमर ही टूट गई. भगवान मुझे बचाओ .और कहता है यह मूर्ख व्यक्ति मेरे ऊपर नारियल फोड़ रहा है .भगवान को अगर इतना ही नारियल चढ़ाने का शौक है तो अपने सर से फोड़ लेता .
और यह सब देखकर मूर्ति बना हुआ पत्थर जोर जोर से हंसता है .तो दूसरा पत्थर कहता है, तुम तो देख कर खुश होगे ही .तुम्हारे पूजा जो हो रही है. तुम्हें तो मिठाइयां खाने को मिल रही है. और यहां तो मेरी कमर का हाल बिगाड़ दिया है इस इंसानों ने. तब मूर्ति बना हुआ पत्थर उस दूसरे पत्थर से कहता है, दोस्त तुमने भी अगर उस दिन पहला चोट सह लिया होता , तो तुम आज मेरी जगह होते. लोग तुम्हारी भी पूजा कर रहे होते. तुम्हें भी दूध और मक्खन से स्नान करा रहे होते. तुम्हारी भी पूजा हो रही होती. लेकिन तुम उस दिन डर गए .तुमने उस दिन आसान रास्ता चुना. और आज तुम्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है . inspirational stories in hindi
Stories in hindi
हम जब भी किसी परिस्थिति से डरकर कोई आसान रास्ता चुनते हैं तो उस समय हमें बहुत सुकून और आराम मिलता है. पल भर के लिए खुशी भी मिल जाती है .लेकिन आगे की राह और भी ज्यादा कठिन हो जाती है मेरे दोस्त .
तब उस पत्थर को अपनी भूल का एहसास होता है, और वह मूर्ति बने पत्थर से बोलता है ,मुझसे गलती हो गई .मैं समझ चुका हूं जो लोग मुश्किल परिस्थितियों से नहीं घबराते हैं और उनका सामना करते हैं ,लोग उन्हीं को सम्मान देते हैं. और उन्हीं की पूजा करते हैं .आपने उस हथौड़े की चोट सही. कठिन परिस्थितियों का सामना किया .इसीलिए लोग आज आपकी पूजाकर रहे हैं .आप अवश्य ही ईश्वर है . motivational stories in hindi

भगवान मैं आपकी शरण में आना चाहता हूं .मुझे अपनी गलती का एहसास हो चुका है .और अब मैं किसी भी कठिन परिस्थिति से नहीं घबराऊगा.तभी मूर्ति से आवाज आती है ,जो व्यक्ति जिंदगी में मेहनत करता है और सही रास्ते पर चलता है और कठिन परिस्थितियों से नहीं घबराता है .और उसका सामना करता है .मैं हमेशा उसके साथ रहता हूं.
तभी एक व्यक्ति उस पत्थर पर जोर से नारियल पड़ता है .इस बार पत्थर अपनी आंखें बंद करके भगवान को याद करता है और नारियल फुट जाता है. और जब पत्थर वहां अपनी आंखें खोलता है तो देखता है कि नारियल फुट चूका है और उसे दर्द भी नहीं होत.और वह भगवान को शुक्रिया अदा करता हूं. हे भगवान मैं आगे से कभी भी किसी कठिन परिस्थितियों से नहीं भागूँगा. बस आप हमेशा मेरे साथ रहे. inspirational stories in hindi
हिंदी नैतिक कहानियाँ
नारियल फोड़ने की वजह से नारियल का पानी पीने को मिल जाता है. और लोग भगवान को भोग लगाने के बाद कुछ मिठाई भी उस पत्थर पर रख देते हैं. तो भगवान उससे बोलते हैं, देखा तुमने आदमियों का सामना करने के बाद तुमको उसका फल भी मिला है.तब पत्थर कहता है , आप सही कह रहे हो, कठिन वक्त सबकी जिंदगी में जरूर आता है .आज नहीं तो कल जरूर आएगा .लेकिन उस कठिन वक्त का सामना करने के लिए क्या आप तैयार हैं. अपनी जिंदगी का मजा जरूर लीजिए. लेकिन पहले आगे आने वाले कठिन दिनों की तैयारी करने के बाद.
क्योंकि जब कठिन वक्त आता है तो फिर आपको मौका नहीं मिलेगा. एक बार सोचना जरूर, अक्सर चुनौतियों से संघर्षों से, हम डरते हैं .लेकिन संघर्ष ही तो है जो हमें और अधिक मजबूत बनाता है. और जिंदगी की कठिनाइयों से लड़ने का हिम्मत देता है. और हमें सक्षम बनाता है. कुछ कर पाने का और कुछ गुजर पाने का हौसला देता है. अगर आपकी लाइफ में कोई कठिन परिस्थिति आए तो उसे घबराइए मत बल्कि उसका सामना करें .
इसे भी पढ़े
- ज़िन्दगी में आपने भी हार मान ली है तो ये पढ़े Motivational
- Motivational story in hindi-Nothing is impossible
- inspirational stories in hindi-प्रेरणादायक कहानियाँ हिंदी में
- 10 Important Things While Creating A Hotel Website
- work from home meaning in hindi |घर से ऑनलाइन कमाए
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”Motivational stories in Hindi-प्रेरक कहानियाँ”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। और अगर आपको किसी तरह का लव समस्या है तो उसके सोल्युशन के लिए आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com . our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindset. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Good story brother, your blog is awesome.
Superb Stor More help full thank you
best knowledge for the article Sir thanks.
Very Nice information sir and very useful
Thanks, dear
nice information
Thanks Dear
आपने बहुत अच्छी प्रेरक कहानियाँ लिखी हैं
Thanks Pankaj