Table of Contents
Motivational thoughts in hindi for students मानसिकता ही सब कुछ है
आपका मानसिकता सब कुछ है आपका मानसिकता ही तय करेगा कि आप यह कर पाओगे या नहीं कर पाओगे। आपका मानसिकता ही बताएगा कि आपको ये दुनिया याद रखेगी या भूल जाएगी। आपका मानसिकता ही बताएगा कि जब टाइम tough हो जाएगा तब आप कैसे रिएक्ट करोगे। क्योंकि यह एक बात तो तय है, कि इंसान को अपनी जिंदगी में बुरा वक्त जरूर देखना पड़ता है। चुनौतियों का तो जरूर सामना करना पड़ता हैं। मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
अगर आपको खुद संदेह नहीं है, तो आपका मानसिकता आपकी सबसे बड़ी ताकत है। किसी भी कोचिंग, किसी भी सेमिनार या कोई भी ट्रेनिंग आपके पॉजिटिव मानसिकता के सामने कुछ भी नहीं। आपका पॉजिटिव मानसिकता, किसी भी डिग्री, कोई भी एजुकेशन या जॉब से ज्यादा मायने रखता है। और एक बात और बता दू , आपका पॉजिटिव माइंड, आपको 1 साल में इतना पैसा कमा कर दे सकता है जितना शायद एक डॉक्टर, इंजीनियर भी नहीं कमा पाएंगे।
अगर आपकं माइंड आपसे कहता है कि “मै यह जरूर करूंगा चाहे जो भी हो जाए मुझे अपने लक्ष्य को पाने के लिए ” तो याद रखना कि आपको कोई नहीं रोक पायेगा तुम्हारे दिल की करने से। आपका माइंडसेट ही सब कुछ है। आपको किसी और चीज की जरूरत ही नहीं है। जिंदगी हर रोज आपको ऑप्शन देती हैं हर रोज। और कहती है कि अगर आप चाहो तो आसान रास्ता ले सकते हो। या फिर वह फिर खतरनाक रास्ता ले सकते हो जो आपको ऊंचाई पर ले जाएगा। मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
Right mindset for success सफलता के लिए सही मानसिकता
ऊंचाई वाला रास्ता कठिन होगा याद रखना।वह आपको मजबूर करेगा कि आप अपने रास्ते को यही छोड़ दो। यह भी पक्का है। लेकिन जब आप अपने रास्ते पर चल रहे होगे तब आपकी हिम्मत जवाब देने लगेगी। और फिर भी आपका माइंडसेट उन्हें रुकने नहीं देगा। तब आपको पता चलेगा कि आपका माइंडसेट कितना दमदार है। जिंदगी में जितनी भी चीजे अच्छी होती हैं वह कभी भी आसानी से नहीं मिलती। और अगर मिल रही होती, तो सबके पास होती।

लेकिन सब टॉपर नहीं बन पाते। सबको अच्छी सैलरी वाली जॉब नहीं मिल पाती। सबका बिजनेस अच्छा नहीं चल पाता। क्योंकि यह सब आसान नहीं है। यह बहुत ही कठिन है लेकिन आपके लिए नहीं है।उन लोगों के लिए ये सब कठिन है क्योंकि उनका उठना बैठना भी कमजोर लोगो के साथ है। जो दूसरों की गलतियां निकालते हैं, और खुद को नहीं। क्योंकि उनका माइंडसेट बहुत कमजोर है और उन्होंने आसान रास्ता चुन लिया है। मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
और इन सब बातों के बावजूद भी सबसे बुरा यह है, कि जो रास्ता शुरुआत में आसान लगता है वह बाद में इतना मुश्किल हो जाता है कि उस पर चलना क्या, खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। और फिर आखिर में क्या होता है? आखिर में लोग सुसाइड कर लेते हैं। सुसाइड उनको इसलिए करना पड़ता है क्योंकि वह आसान रास्ता आगे चलकर इतना मुश्किल हो जाता है कि उनसे चला ही नहीं जाता। और फिर लोग हार मान लेते हैं। और यही वो लोग हैं जो दूसरे को भी कुछ अच्छा करने से, कुछ अलग करने से, कुछ बड़ा करने से रोकते हैं।
अच्छी मानसिकता Good mindset
आसान रास्तों पर कभी भी कुछ अच्छा नहीं होता। अगर आप आज त्याग करते हो तो इसके मजे आपको कल मिलेंगे। अगर आपको वह सब चाहिए जो औरों के पास नहीं है, तो आपको वह सब कुछ करना पड़ेगा जो और लोग नहीं करते। क्या आप आप तैयार हो वह सब करने के लिए? अगर हां तो आप इस ब्लॉग में नीचे कमेंट कर दो कि हां आप तैयार हो। फिर जब भी आपकी आगे जाकर हिम्मत टूटे तो आप दोबारा कमेंट को देखना और तब आपको पता चलेगा कि आपका माइंडसेट कितना पावरफुल है। मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
इसे भी पढ़े
- ज़िन्दगी में आपने भी हार मान ली है तो ये पढ़े Motivational
- लड़की को प्रपोज़ कैसे करे Ladki Ko Propose Kaise Kare
- Motivational thoughts in hindiआकर्षक और प्रभावशाली बनें
- झूठे प्यार की 5 निशानिया। Love tips in hindi
आपका माइंडसेट कितना सही जगह पर था और अब आप कितनी बुरी जगह पर पहुंच गए। और फिर आप देखोगे कि आपका माइंडसेट दुबारा से निगेटिविटी से निकलकर पॉजिटिविटी में पहुंच गया हैं। आपका माइंडसेट तय करेगा कि आप अपने लक्ष्य ,अपने सपनो के लिए कितने जोश के साथ काम कर रहे हो। आपका माइंडसेट तय करेगा कि क्या आप उन तीन परसेंट लोगों में हो जिन्होंने हार नहीं मानी। उन तीन परसेंट लोगों में, जिन्होंने उन लोगों को नौकरी पर रखा जिन्होंने हार मान लिया था।
अपने लक्ष्य की ओर कदम उठाएं take action towards your goal
आपका माइंडसेट ही तय करेगा कि आपको याद रखा जाएगा या भुला दिया जायेगा । आपको क्या लगता है? है आपके अंदर वह बात?है आपके अंदर हिम्मत? बचा है आपके अंदर कुछ? अगर आप कोई शॉर्टकट नहीं लोगे ,पीछे हटने से मना कर दोगे। सिर्फ एक प्लान पे टिके रहोगे और कोई दूसरा प्लान नहीं रखोगे। तो आप जरूर अपने लक्ष्य को पा लोगे जो आप पाना चाहते हो।दोस्तों आपका मानसिकता ही सब कुछ है । मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
अगर आप अपने competitor से ज्यादा सोते हो और सोचते हो की आप उससे ज्यादा काम करते हो तो अभी भी उठ जाओ, वक्त है। आप खुद को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे। अगर आपको अंदर से लगता है कि आप और भी अच्छा कर सकते हो, तो करो। दुसरो के लिए नहीं लेकिन एक बार खुद के लिए जरूर करो।
मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi for students
एक घण्टा कम सो कर देखो ,टीवी देखना बंद कर दो,खेलने जाना बंद कर दो ,थोड़े sacrifice करके तो देखो, एक बार तो करके देखो। एक बात आपको बता दू कि कोई भी millionaire कभी टीवी देख कर बड़ा नहीं बनता। टीवी देखकर millionaire तो क्या, किसी को नौकरी भी नहीं मिलती।और तुम तो क्लास में टॉप करने के बारे में सपने देख रहे हो।
दोस्तों अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो इस बात को हमेशा अपनी दिल और दिमाग में याद रखो कि आपको, अपने आपको संघर्ष करना ही पड़ेगा ,आपको लोगो की भीड़ से बाहर निकलकर ,अपना खुद का रास्ता बनाना पड़ेगा। मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट Motivational thoughts in hindi
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”Motivational thoughts in hindi for students मानसिकता ही सब कुछ है”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
nice
thanks by motivational thoughts
I need to to thank you for tbis fantastic read!! I definitely enjoyed every bit off it.I have gott you book-marked too look
at new things you post…
Thank you dear
Really interesting information, Iam sure tuis post has touched alll internet users, iits really really pleasant piece of
writing on building up new website.
aapne bahut achchi baat kahi hai, hamari mansikhta hi sab kuchh hai.
Thanks Sneha, keep coming
Hey! This is my first comment here so I just wanted to give a
quick shout out and say I truly enjoy reading through your articles.
Appreciate it!
Nice information .