हेलो दोस्तों ,अगर ज़िन्दगी में आपने भी हार मान ली है तो ये पढ़े short motivational stories in hindi with moral . इसको पढ़ने के बाद आपको अपनी लाइफ के परेशानियो से लड़ने के लिए काफी एनर्जी मिलेगी।
किसी ने बड़े कमाल की बात कही कि एक दिन बरसात गिरी और कान में इतना सा कह गयी कि किसी की भी गर्मी ज्यादा दिन नहीं रहती। भले ही वो फिर सूरज ही क्यों न हो।
दोस्तों, एक बार एक गरीब परिवार का लड़का village से आकर के city में गवर्नमेंट नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। कुछ परीक्षाएं दे चुका था कुछ परीक्षाएं बाकी थी। एक दिन खुशी की बात हुई उसके पास एक इंटरव्यू का कॉल आया। अगली सुबह जाना था, दूसरे शहर में जाना था लेकिन समस्या ये थी कि इस लड़के के पास पैसे नहीं थे। इसने अपने घर में ढूंढा तो बड़ी मुश्किल से 50 रूपये मिले। short motivational stories in hindi with moral
Table of Contents
प्रेरणादायक कहानी Inspirational story
गरीब परिवार का लड़का, पढ़ाई का खर्चा, शहर का खर्चा, समझ नहीं पा रहा था क्या करे। दोस्तों से उधार भी ले रखी थी पहले से, उनको भी लौट आना था। उनसे और मांगेगे तो शर्म आएगी। अगली सुबह हिम्मत करके, एक जोड़ी अच्छे कपड़े जो थे उसे पहनकर के ,अपने डाक्यूमेंट्स लेकर बस स्टैंड के तरफ चल दिया। शोर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी
सोचा कुछ ना कुछ तो कर लूंगा। ऊपर वाले को धन्यवाद दे रहा था और पूछ रहा था कि क्या कर दिया मेरे साथ। लड़के को लग रहा था कि कोई ना कोई जान पहचान का मिल जाएगा और लिफ्ट मिल जाएगा और पहुंच जाएंगे। और इंटरव्यू देकर चले आएंगे। पहुंचा बस स्टैंड पर। वहां इसे कोई भी जान पहचान का नहीं मिला। बस में चढ़ने के लिए तो किराया चाहिए होता है। शोर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल short motivational stories in hindi with moral

लड़का उदास, परेशान, निराश, वापस बस स्टैंड से बाहर आया। आ करके देखता है पास में एक बड़ा सा मंदिर था। सोचा ऊपर वाले से ही जाकर मांग लेता हूं मुझे जो चाहिए। लड़का पहुंचता है. मंदिर की सीढ़ियां चढ़ता है, अंदर जाकर प्रणाम करता है और बोलता है कि अब आप ही बचा सकते हैं मुझे इस समस्या से। उतरकर के सीढ़ियों पर बैठकर के जूते बांध रहा होता है ,जूते पहन रहा होता है, तो देखता है कि पास में एक फकीर बैठा हुआ है। और उनके कटोरे में बहुत सारे पैसे रखे हुए है। शोर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल short motivational stories in hindi with moral
प्रेरक कहानी Motivational story
फिर से मंदिर की तरफ मुड़ता है, और कहता है ”वाह कमाल देखो जिसको चाहिए उसे दे नहीं रहे हो, जिसे नहीं चाहिए उसे बहुत सारा पैसा दे रखा है” फकीर यह सब समझ जाता है और पूछता है, क्या हो गया? किसी परेशानी में हो? मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं।
लड़का कहता है ”बाबा आप क्या मदद करोगे आप तो खुद मांग करके कमा रहे हो। तो फकीर कहता है ‘नहीं मांग करके नहीं कमा रहा हूं। इस मंदिर में जो आता है वह इसलिए नहीं देकर जा रहा है कि मैं मांग रहा हूं। वह इसलिए देकर के जा रहा है कि उसे पुण्य कमाना है। मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं अपनी बात बताओ।
इसे भी पढ़े
- HOW TO BECOME POWERFUL-ENGLISH
- खुद को बेहतर बनाने के छह तरीके Six ways to improve yourself
- खुश रहने के तरीके Stay positive and be happy
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 5 जबरदस्त तरीके। self confidence in hindi
- खुश कैसे रहे | motivational story in hindi for success
लड़का बताता है कि इंटरव्यू देने के लिए जाना है। कम से कम 500 रूपये चाहिए। तो फकीर कहता है कि मुझसे पैसे ले जाओ। मुझे ज्यादा की जरूरत नहीं है। ना मोह है। मुझे तो बस एक टाइम का खाना चाहिए और बीमार हू उसके लिए कुछ दवाई चाहिए होती है। बाकी पैसा खुद जा करके शाम में मंदिर के दान पेटी में डाल देता हूं।
लड़का विश्वास कर लेता है। फकीर की बात का पैसे ले लेता है। और बोलता है बाबा जब मेरे पास पैसे आ जाएंगे तो मई आपके पैसे लौटाने के लिए जरूर आऊंगा। फकीर बोलता है कि कोई बात नहीं। यहीं बैठा हूं और मेरा कोई और ठिकाना नहीं है। शोर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल short motivational stories in hindi with moral
नैतिक प्रेरक कहानियाँ Moral stories motivational
लड़का जाता है। इंटरव्यू देता है। और संयोग से उसका सलेक्शन हो जाता है। खुश होकर के जब वो लड़का शाम में वापस अपने शहर आ रहा होता है तो सोच रहा होता है कि बाबा को धन्यवाद करूंगा। उन्हीं की वजह से आज चमत्कार हुआ है। पहुंचता है उनके पास। तो देखता है कि वहां का नजारा ही बदल चुका है। वहां भीड़ जमा थी। लोग इकट्ठे थे। लड़का उनसे पूछता है ‘यहां क्या हुआ?’ तो एक लड़का कहता है, एक फकीर की मौत हो गई है। भीड़ को छटकर के आगे पहुंचता है तो वहीं बाबा, जिन्होंने उसकी मदद की थी वह मरे पड़े हुए थे। short motivational stories in hindi
एक व्यक्ति कहता है कि आज उन्होंने दवाई नहीं ली। शायद पैसे नहीं होंगे इसीलिए चले गए। लड़का कहता है कि वाह ऊपर वाले एक इंसान किसी की जिंदगी बनाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा कर चला गया। समझ नहीं पाता है कि क्या करें। भौचक्का रह जाता है। भीड़ में से एक और इंसान की आवाज आती है ‘भिखारी था मर गया अच्छा हुआ। ऐसे भी किसी काम का नहीं था।
हिंदी प्रेरक कहानी Hindi motivational story
यह छोटी सी कहानी हमें दो बातें सिखाती हैं। पहली बात हमेशा दूसरों पर विश्वास करो और उनकी मदद करो। क्योंकि हम जब मदद करेंगे जब भी एक दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ पाएंगे। short motivational stories in hindi
और दूसरी बात भरोसा रखो जब आपको लगता है कि लाइफ में कुछ नहीं हो सकता। तब कहीं ना कहीं से आपको मदद जरूर मिलेगी। ऊपर वाला ,आपको भी नहीं मालूम कब किसी का ऊपर वाला बना करके भेज दे। इसलिए मदद करो और इस बात पर यकीन रखो कि आपकी जिंदगी में भी कोई ना कोई ऊपर वाला जरूर आएगा यह रही स्टोरी दोस्तों आप भी ऐसा कुछ कर दिखाओ की दुनिया भी करना चाहे आपके जैसा
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”ज़िन्दगी से हार रहे है ये पढ़े short motivational stories in hindi with moral”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Love Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Very nice post Holi par nibandh
Great article you shared, Thanks for share such type of precious article.