Table of Contents
तीन कहानियाँ जो आपकी सोच बदल देगी ! short motivational story in hindi
कई बार जिंदगी में ऐसी मुश्किलें, ऐसी उलझने आकर खड़ी हो जाती हैं की हम हिम्मत ही हार जाते हैं .कोई रास्ता ही दिखाई नहीं देता. motivational stories in hindi समझ ही नहीं आता कि हमारी जिंदगी में ही इतनी परेशानीया, इतनी तकलीफे, इतनी उलझने क्यों है आखिर? क्यों हमें ही इतना ज्यादा दुख मिलता है .हमने क्या बिगाड़ा है किसी का? क्यों हमारे साथ हमेशा गलत होता है? short motivational story in hindi
जब भी आपकी जिंदगी में ऐसा वक्त आए. तो यह तीन कहानियां आपको बहुत ताकत देगी . आपको हिम्मत देगी. और आपको आपकी उलझनों से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगी.
एक व्यक्ति की जिंदगी में बहुत उलझने परेशानियां आती रहती थी .और एक दिन तो उसका इतना ज्यादा खराब हुआ कि वह परेशान हो गया अपनी जिंदगी से. और रात के समय ईश्वर से फरियाद करने लगा. वह इंसान बहुत गुस्से में था. और परमात्मा से कहने लगा आप ने आज मेरा पूरा दिन खराब कर दिया. आपने क्यों मेरे साथ ऐसा किया?
Real life inspirational short stories in hindi
तब परमात्मा ने पूछा,क्यों ऐसा क्या हुआ तुम्हारे साथ? तो वह व्यक्ति बोला कि मुझे सुबह को जल्दी उठना था .लेकिन मेरा अलार्म नहीं बजा. और मुझे उठने में देर हो गई. एक तो मुझे पहले ही लेट हो गया था और जैसे ही मैंने अपना स्कूटर स्टार्ट किया. वह मेरा स्कूटर भी खराब हो गया .बहुत मुश्किल से मुझे एक रिश्ता मिला. और देर होने की वजह से, मैं अपने ऑफिस में अपना टिफिन ले जाना भी भूल गया . short motivational story in hindi

Motivational story book in hindi
और जब जब ऑफिस पहुंचा तो वहां कैंटीन भी बंद था. बड़ी मुश्किल से मुझे कहीं से एक सैंडविच मिला. और पूरा दिन मुझे एक उस सैंडविच पर निकालना पड़ा. लेकिन वह सैंडविच भी खराब था. मुझे कहीं से फोन पर एक बहुत अच्छा ऑफर आया लेकिन उसी समय पर मेरा फोन खराब हो गया. फोन ही बंद हो गया. फिर उस व्यक्ति ने कहा, मैंने सोचा कि घर जाकर एसी चलाकर सो जाऊंगा. आराम करूंगा .लेकिन जैसे ही मैं घर पहुंचा तो लाइट चली गई थी.
मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह सारी तकलीफे आप मुझे ही क्यों देते हैं? आपको कोई और नहीं मिलता क्या? तब ईश्वर ने उससे कहा, तुम मेरी बात को ध्यान से सुन, आज सारा दिन तुझ पर मुश्किलें और आफते आनी थी. परेशानी आनी थी .इसीलिए मैंने देवदूत को भेजकर, तेरा अलार्म बजने ही नहीं दिया .और आज तेरा स्कूटर से एक्सीडेंट होने वाला था .इसीलिए तेरा स्कूटर भी बिगाड़ दिया. motivational stories in hindi
business motivational story in hindi
और जिस कैंटीन की तुम बात कर रहे हो .उसका खाना खराब हो चुका था .जो तेरे शरीर को भयानक नुकसान पहुंचा सकता था. और जिस इंसान से तुमने फोन पर बात किया वह इंसान एक नंबर का घोटालेबाज था .और वह तुझे बहुत बड़ी मुश्किल में फंसा देता. इसीलिए तेरा मैंने फोन ही खराब कर दिया .और आज तेरे घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने वाली थी इसीलिए मैंने तेरी बिजली ही बंद करा दी . short motivational story in hindi
इसे भी पढ़े
- Motivational stories in Hindi स्टूडेंट्स के लिए प्रेरक कहानियाँ हिंदी में
- motivational story in hindi-असंभव कुछ भी नही
- खुश रहने के तरीके Stay positive and be happy
- सक्सेस होना है तो अपना Comfort Zone कैसे छोड़े । get out of comfort zone
Time motivational story in hindi
ईश्वर ने उस व्यक्ति से कहा, मैंने तुझे दुख देने के लिए या तुझे परेशान करने के लिए, यह सारी उलझने नहीं दी. मैंने तुझे बचाने के लिए यह सारी चीजें की है .जब उस व्यक्ति को यह पता चला कि यह सारी चीजें, मेरी रक्षा के लिए हुई हैं .तो वह परमात्मा से माफी मांगने लगा. कि आप मुझे माफ कर दो. मैं आपको समझ नहीं पाया. तब परमात्मा ने कहा, माफी मांगने की जरूरत नहीं है. लेकिन विश्वास रख. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं .मैं हमेशा सबका भला करता हूं.
मै जो भी करूंगा, तेरे भले के लिए ही करूंगा. कई बार हमारी जिंदगी में भी ऐसी मुश्किल घडिया आती हैं, ऐसे हालात आते हैं ,जो हमें समझ में नहीं आता कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है .लेकिन भविष्य में जाकर हमें यह समझ में आता है कि अगर हमारे साथ यह बात नहीं हुई होती तो आज हम बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ जाते. motivational stories in hindi
inspirational story in hindi language
तो यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि आपकी जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जाए, कोई उलझन ही क्यों ना आ जाए, आप मन में यह विश्वास रखो कि इसमें भी आपकी भलाई छुपी हुई है.
इसमें भी आपके लिए कुछ अच्छा छिपा हुआ है .मुश्किलें आए तो घबराना मत. मन में यह विश्वास रखना कि वह ईश्वर मेरी रक्षा कर रहा है .जितनी कठिन यह रातें होंगी उतना ही मजबूत तुम्हारा आने वाला सवेरा भी होगा. जिंदगी में कभी निराश मत होना. क्या पता कल वह दिन आए जिसका तुम्हें बेसब्री से इंतजार था.
Motivational story in hindi for depression
‘’सफ़र में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है अगर कोई रास्ता रोके , तो जुर्रत और बढ़ती है ,बिकने पर आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर, और ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है’’तो जब भी आपकी जिंदगी में मुश्किलें आए तो मन में यह पक्का भरोसा रखना कि परमात्मा आपके साथ है और हमेशा आपका भला करेंगे. short motivational story in hindi
ईमानदारी से काम करने का फल
एक दिन एक राजा ने अपने तीन मंत्रियों को दरबार में बुलाया. और तीनों को आदेश दिया, कि एक एक थैला लेकर बगीचे में जाएं और वहां जो अच्छा से अच्छा फल मिले वह उस थैले में डालकर लेकर आए. वह तीनों अलग-अलग बाग में चले गए. पहले मंत्री ने कोशिश की, कि राजा के लिए अच्छे से अच्छे फल लेकर जाए. जो मीठे भी हो और स्वास्थ्यवर्धक भी हो.
उसने बहुत मेहनत करके अच्छे और मीठे फल चुने. दूसरे मंत्री ने सोचा कि राजा कौन सा हर फल को चेक करने वाला है तो उसमें जल्दी-जल्दी में कुछ अच्छे फल और कुछ सड़े गले फल उस थैले में डाल दिया. और तीसरे मंत्री ने सोचा, राजा कि नजर तो सिर्फ भरे हुए थैले पर जाएगी. अंदर क्या है वह चेक करके थोड़ी देखेगा. तो उसने अपना समय बचाने के लिए, जल्दी-जल्दी उसमें घास और पत्ते भर दिए . short motivational story in hindi

short motivational story in hindi for success
दुसरे दिन राजा ने तीनों मंत्रियों को उनके थैले समेत दरबार में बुलाया. लेकिन उनके थैले खोल कर भी नहीं देखे. और आदेश दे दिया कि तीनों को उनके थैलों समेत दो महीने के लिए जेल में बंद कर दो. और खाने के लिए जो कुछ भी इनके थैले में है उसी से यह अपना काम चलाएंगे. उन तीनों मंत्रियों को उनके थैलों समेत ,एक जेल में बंद कर दिया गया . अब जेल में बंद उनके पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं था. सिवाय उन पलों के. तो जो पहला मंत्री था उसके पास मीठे और स्वास्थ्यवर्धक फल थे. और वह मजे से खाता रहा.
Short motivational stories in hindi with moral
और जो दूसरा मंत्री था उसको कुछ फल अच्छे मिले और कुछ सड़े गले फल मिले. लेकिन जो तीसरा मंत्री था, उसके पास खाने के लिए सिर्फ घास और पत्ते थे. 2 महीने के कैद के बाद ,जो पहला मंत्री था .वह बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त था. लेकिन जो दूसरा मंत्री था, वह बहुत बीमार होकर निकला. और जो तीसरा मंत्री था, वह उन 2 महीने की कैद में, मर गया .क्योंकि उसके पास खाने पीने के लिए सिर्फ पत्ते और घास थे .
अब यह कहानी भी हमारी जिंदगी से ही जुड़ी है .यह जो फल है ये हमारे ही किए हुए कर्म है. और यह जो कैद है ,यह जो जेल है, यह हमारा बुरा वक्त है .हम जिंदगी भर जो भी कर्म कमाते हैं ,हमारे बुरे वक्त में हमको उन्हीं कर्मों का फल मिलता है .अगर हमने जिंदगी भर बुरे कर्म किए है ,किसी का भला नहीं किया है ,सबको दुख पहुंचाया है, तो हमारे भी बुरे वक्त में ,हमारा कोई साथ नहीं देगा. short motivational story in hindi
motivational story in hindi for depression
बल्कि तो लोग खुश होते हैं कि अच्छा हुआ इसके साथ ऐसा हुआ. क्योंकि इसके कर्म ही ऐसे थे. लेकिन जो इंसान सबका भला करता है, सबके साथ अच्छा करता है. जब उसके ऊपर मुसीबत आती है ,मुश्किलें आती हैं तो वह कर्म किसी ना किसी इंसान के रूप में, उसे जरूर वापस मिलता है .तो यह कहानी हमें यह शिक्षा देती है कि आप हमेशा अच्छे कर्म करते रहो. एक दिन आपको भी, आपके किए हुए सारे अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही मिलेगा .
निश्वार्थ प्रेम
एक बार एक ग्वालन दूध बेच रही थी. और सब लोगों को दूध नाप कर देती थी. लेकिन वहां पर उसी समय एक नौजवान लड़का दूध लेने के लिए आया. तो ग्वालन ने उस नौजवान को बिना नापतोल के ही, दूध से उसका बर्तन भर दिया .वहीं थोड़ी दूर पर एक महात्मा,हाथ में माला लेकर, मंत्रों को गिन गिन कर माला फेर रहा था .
तभी उसकी नजर उस ग्वालन पर पड़ी .और उसने यह सब देखा ,तो उसने पास ही बैठे व्यक्ति को, सारी बात बताकर इसका कारण पूछा. तो उस व्यक्ति ने बताया कि जिस नौजवान को, उस ग्वालन ने बिना नापे दूध दे दिया है, वह उस नौजवान से प्रेम करती है . short motivational story in hindi
motivational story in hindi short
इसीलिए उसने बिना नापे ही उसे दूध दे दिया. यह बात सुनकर उस महात्मा के दिल को छू गई .और उसने सोचा कि एक दूध बेचने वाली ग्वालन जिसे प्रेम करती है तो वह उसका हिसाब नहीं रखती. और जिस ईश्वर से मै प्रेम करता हूं ,तो उनका नाम माला में गिन गिन कर लेता हूं .मुझसे तो अच्छी वह ग्वालन है .यह कहानी भी हमारी जिंदगी से ही जुड़ी हुई है.
Short inspirational stories in hindi
हम भी जिससे प्रेम करते हैं .हमें उनसे साथ हिसाब किताब नहीं रखना चाहिए. क्योंकि जहां हिसाब किताब होता है. वहां प्रेम नहीं होता. और जहां पर प्रेम होता है वहां कैसा हिसाब किताब .पर आज के इस समय में ,लोग प्रेम भी हिसाब किताब देखकर करते हैं .कि अगर उसने मेरे लिए किया है तो ही मैं करूंगा. motivational stories in hindi
अगर वह मेरे लिए कुछ नहीं करता. तो मैं क्यों करूं. यह प्रेम नहीं है .यह व्यापार है .इसीलिए हमारे रिश्तो की मधुरता खो गई है. इसीलिए हमारे रिश्तो में ,वह प्रेम कहीं खो गया है. तो यह कहानी हमें यह शिक्षा देती है कि अगर आप अपने रिश्तो में प्रेम बढ़ाना चाहते हैं. तो किसी भी तरह का हिसाब किताब करना छोड़ दीजिए .कि उसने क्या किया और आपने क्या किया.
Time motivational story in hindi
अगर आप किसी से प्रेम करते हो तो बस निस्वार्थ होकर उससे प्रेम करते रहो. आशा है आपको यह तीनों कहानियां आपकी जिंदगी को एक नया मार्गदर्शन देंगी .आपके रिश्तो में प्रेम भरेगी . और आपकी जिंदगी में खुशी और शांति लेकर आएंगी. short motivational story in hindi
इसे भी पढ़े
- कैसे किसी लड़की को इम्प्रेस करें How to impress a girl
- शक्तिशाली आदमी कैसे बने How to become a powerful
- Freelancing kya hai और इससे पैसे कैसे कमायें ?
- work from home meaning in hindi |घर से ऑनलाइन कमाए
तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”तीन कहानियाँ जो आपकी सोच बदल देगी !short motivational story in hindi”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। और अगर आपको किसी तरह का लव समस्या है तो उसके सोल्युशन के लिए आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |

Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com. our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindsets. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Awesome Site. I love it .
Excellent way of describing,