work from home meaning in hindi | घर से ऑनलाइन कैसे कमाए?
आजकल आप सुन रहे होंगे वर्क फ्रॉम होम यानी आप सोचते होंगे इस work from home meaning in hindi का क्या मतलब होता है. तो सबसे पहले और सबसे बड़ी बात बता दू की हर एक इंसान जो काम करता हैं या जॉब करता है तो उसे ऑफिस जाना पड़ता है. या उसको एक जगह पर जाना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आती है कि जब उसको अपने कंप्यूटर से काम करना हो और अपने घर से ही करना हो। तो इसे हम वर्क फ्रॉम होम कहते हैं यानी घर घर बैठे ही अपने काम को करना इसे ही वर्क फ्रॉम होम कहते हैं।
हेलो दोस्तों ,आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे कि कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है .आजकल के समय में लोग सोचते है कि क्या घर से ही बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है .और कितना कमाया जा सकता है .इस तरह के ख्याल हमारे दिमाग में आता रहता है .और ये ख्याल तो और भी ज्यादा तब आने लगा जब से हमारे देश में लाकडाउन लगा कोरोना वायरस के वजह से .
Table of Contents
Work from home jobs in india
जब सब लोगो को अपना काम धाम बंद करके ,अपने घर पर ही रहना पड़ रहा है तब से लोग कुछ घर से ही काम करने कि सोचने लगे .क्योकि उन्होंने सुना है कि ऑनलाइन भी पैसा कमाया जाता है .लेकिन कैसे कमाया जाता है इसके बारे में बहुत कम लोगो को ही पता होता है . अगर आप इन्टरनेट पे ये सर्च करेगे कि घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है तो आपको बहुत सारे वेबसाइट और वीडियोस मिल जाएगी .वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
लेकिन उसमे से बहुत ही कम वेबसाइट मिलेगी जो आपको रियल में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है वो बताएगी .और होता एसा है कि जब लोग कुछ देर तक अयसी वेबसाइट और वीडियोस देखते है और उनको जैसा बताया गया है करने के लिए ,जब वो एसा करते है तो उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है .और उनके बैंक अकाउंट का भी पैसा निकल जाता है और उनको पता भी नही चलता .इसके बाद से वो लोग डर जाते है और ऑनलाइन पैसा कमाने के नाम से डरने लगते है .
लेकिन आज के इस ब्लॉग में मै आपको कुछ रियल तरीका बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है वो भी बिना किसी डर के .तो चलिए दोस्तों शुरू करते है .वैसे तो आजकल इन्टरनेट पे बहुत सारे तरीके मौजूद है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए .लेकिन आज के इस ब्लॉग मै मै आपको सिर्फ एक तरीका बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है . work from home in hindi
How to work freelance in home in hindi
बेस्ट वे टू मेक मनी ऑनलाइन का ‘’ ब्लॉग गूगल ’’ ये सबसे बेहतरीन तरीका है .दोस्तों जैसे अभी आप मेरी वेबसाइट पे ये सारी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ रहे है और आप ये जानने कि तलाश में आये थे कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है और उसकी पुरी जानकारी मै आपको दे रहा हु .वैसे ही आपको भी अपने आप से ये पूछना होगा कि आप लोगो को क्या सिखा सकते है .आप लोगो को क्या पढ़ा सकते है .वो आपकी वेबसाइट पे किस वजह से बार बार आये .आप ऐसा उनको कौन सी सर्विस दे सकते है .वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
अगर आपको इन सभी का उत्तर मिल जाये तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है .आपको किन किन चीजो कि जरूरत पड़ेगी ‘’ब्लॉग गूगल’’ शुरू करने के लिए पहले इसके बारे में बताता हु .आपको इन्टरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल की जरूरत होगी .साथ ही साथ आपको एक वेबसाइट चाहिए होगी जिसपे आप जो कुछ भी लोगो को सिखाना चाहते है .बताना चाहते है .या पढाना चाहते है वो सब लिख के वेबसाइट पे पब्लिश कर सके .
Blogger blogspot
दोस्तों ये रही कुछ महत्वपूर्ण चीजे जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी .तो दोस्तों अब आप सोच रहे होगे कि मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन तो है लेकिन वेबसाइट कैसे बनेगी और कहा से बनवाऊंगा .तो अगर आप इस बात को लेकर परेसान है तो बिलकुल रिलैक्स हो जाइये .आपको इस ब्लॉग में सब कुछ फ्री में ही करना सिखाऊंगा .दोस्तों आपको अपने गूगल के ब्राउज़र में जाना है और लिखना है ‘’blogspot’’ और आपको पहले वाला वेबसाइट पे क्लिक करना है .या तो आपको टाइप करना है ‘’www.blogger.com’’ और आपको इस वेबसाइट पे विजिट करना है . work from home in hindi
और यहा पे आपको एक अच्छा सा ब्लॉग बनाना है .इसके लिए आप youtube पे टाइप करियेगा ‘’फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ‘’ और अगर आप इंग्लिश समझते है तो आपको टाइप करना है ‘’हाउ तो क्रिएट अ फ्री ब्लॉग ‘’आपके सामने बहुत सी वीडियोस आ जाएगी .आप उसमे से किसी को भी देखकर बड़े ही आसानी से ब्लॉग बना पायेगे .दोस्तों जब आपका ब्लॉग बन जायेगा तो आपका पहला स्टेप फिनिश हो जायेगा .अब आपको अगला स्टेप बताता हु work from home companies in india
Google adsense wordpress
जब आपका ब्लॉग बन जायेगा उसके बाद आपको जरुरत होगी अपने विचारो को लिखने कि या तो अगर आपने लोगो को कुछ पढ़ाने का सोचा है तो आपको उसको अपनी भाषा में लिख के लोगो को समझाने की .तो आप उसे लिख के अपने ब्लॉग पे पोस्ट करिये .और आपको कुछ इमेजेज कि भी जरूरत पड़ेगी.क्योकि जब आप किसी को कुछ बताते है तो उनको पढने के साथ साथ अगर उसी तरह का इमेजेज भी पोस्ट करेगे तो उनको आसानी से समझ आएगा और वो जल्दी से आपकी बातो को समझ पायेगे जो कुछ भी आप उनको बताना चाहते है .वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
लेकिन ध्यान रहे वो इमेजेज आपको गूगल से डाउनलोड नही करना है .मै आपको कुछ वेबसाइट का नाम दे रहा हु आपको यहा से डाउनलोड करना है अपने कंटेंट के अनुसार कि आप किस बारे में बात कर रहे है या आप किस चीज के बारे में पढ़ा रहे है .तो ये रही वेबसाइट लिस्ट जहा से आपको इमेजेज डाउनलोड करना है. work from home be like meaning in hindi
दोस्तों आप इस वेबसाइट से इमेजेज को डाउनलोड करेगे और उसे अपने ब्लॉग पे अपने पोस्ट के साथ पब्लिश करेगे .
Online work in hindi without investment Video Tutorial
दोस्तों ,वैसे आप लोगो कि सुविधा के लिए एक वीडियोस भी दे रहा हु जिसकी मदद से आप लोग और अच्छे से समझ पायेगे कि एक बेस्ट और यूआरएल फ्रेंडली पोस्ट लिखते कैसे है .ये रहा वो वीडियोस वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
दोस्तों जब आप कम से कम 20 पोस्ट लिख के अपने ब्लॉग पे पोस्ट कर देगे .उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को एडसेंस से जोड़ना होगा .दोस्तों यहा पर मेरा जोड़ने से मतलब मोनेटाइज करना है .अब आप सोच रहे होगे ये एडसेंस क्या है .तो दोस्तों मै आपको बताता चलू कि गूगल का जैसे एक प्रोडक्ट गूगल ब्लॉग है वैसे ही एडसेंस भी इसका एक प्रोडक्ट है .जिसमे आपको अपनी सही जानकारी के साथ अकाउंट बनाना होता है .जिसकी मदद से लोग अपने वेबसाइट के ऊपर एड चलाते है .और जब भी कोई विसिटर्स आपकी वेबसाइट पे आता है और वो उस एड पे क्लिक करता है तो उसके बदले आपको गूगल कुछ पैसे देता है .और यही पैसा धीरे धीरे बहुत ज्यादा हो जाता है .
Tik Tok से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
दोस्तों गूगल एडसेंस के जरिये लोग लाखो कमाते है .दोस्तों गूगल एडसेंस दो तरह से कम करता है पहला तो आपके वेबसाइट पे एड दिखता है और दूसरा एक ऑनलाइन वॉलेट कि तरह होता है जिसमे आपकी वेबसाइट से जो भी कमाई होती है उस पैसे को अपने वॉलेट में ऑटोमेटिक कलेक्ट करता रहता है .और जब आपके एडसेंस में 10 डॉलर हो जाता है तो वह आपको आपके एड्रेस पे एक पिन भेजता है .उस एड्रेस पे जिसको अपने एडसेंस बनाते समय दिया था .
Blogger blogspot in hindi
फिर आपको पिन मिलने के बाद अपने गूगल एडसेंस में लॉग इन करना होता है और वहा पे आपको पिन वेरीफाई करना होता है .उसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स भी फील करना होता है .जिसके बाद आपको 100 डॉलर होने के बाद गूगल ऑटोमेटिक हर महीने आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देता है .तो दोस्तों ये रहा पहला तरीका जिसकी मदद से आप वर्क फ्रॉम होम मीनिंग इन हिंदी करके अच्छा पैसा कमा सकते है . work from home be like meaning in hindi
दोस्तों ब्लॉग गूगल शुरू करने के बाद आपको और भी बहुत कुछ सीखना और समझना होता है .लेकिन आपको परेशान होने कि जरूरत नही है .आप जैसे जैसे काम करते जायेगे वैसे आपको धीरे धीरे सारी चीजे पता चलती जायेगी .दोस्तों अगर आप ऑनलाइन मनी मेकिंग कि दुनिया में नये है तो मै आपको सुझाव देना चाहुगा कि आप किसी कि सर्विस को ले ले .सर्विस से मेरा मतलब है आप मुझसे ही या किसी से भी पैसे देकर सिख सकते है .जिसकी मदद से आपको कोई भी समस्या होगी तो उसी समय सलूशन मिल जायेगा .और आप जल्दी से गूगल ब्लॉग में सफल हो जायेगे .
दोस्तों अगर आपके पास कोई सिखाने वाला रहेगा तो आप कम समय में ज्यादा सिख पायेगे .और आपको छोटे छोटे प्रोब्लेम्स के लिए ज्यादा समय बर्बाद नही करना पड़ेगा .और इसके लिए आपको ज्यादा पासे देने कि जरूरत नही है .लेकिन अगर आपके पास पैसे नही है तो आप इस ब्लॉग कि गाइडेंस के जरिये भी फ्री में सिख सकते है .
Google adsense wordpress
दोस्तों अगर आप मेरा पर्सनल विचार पूछेगे तो मै आपको यही कहुगा कि आपको ऑनलाइन के फील्ड में काम सीखना शुरू कर देना चाहिए .क्योकि आने वाला समय इसी का है .और इसके अंदर अनलिमिटेड अवसर है .और साथ ही साथ अनलिमिटेड मनी भी कमा सकते है .दोस्तों ये सारी चीजे इस बात पे डिपेंड करती है कि आप कितना अच्छा सीखते है और कितना अच्छा कवलिटी दे पाते है . work from home be like meaning in hindi
- inspirational stories in hindi-प्रेरणादायक कहानियाँ हिंदी में
- Motivational stories in Hindi स्टूडेंट्स के लिए प्रेरक कहानियाँ हिंदी में
- Short moral stories in hindi-पिता का संघर्ष
- know about fitness
- Things You Have to Know to Prevent Coronavirus (Covid-19)
दोस्तों अब मै आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु जिसके जरिये लोगो लाखो कमा रहे है .और वो भी बड़े ही आसानी से कर रहे है ये भी एक रियल तरीका है इन्टरनेट से पैसे कमाने का .दोस्तों अभी मै जिस तरीके कि बात कर रहा हु उसका नाम है Youtube.आजकल के समय में सभी के पास मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट हो गया है .और खाली समय में बहुत से लोग youtube देखा करते है . work from home companies in india
दोस्तों youtube से पैसे कैसे कमाया जाता है इससे पहले मै आपको कुछ बताना बताना चाहता हु जिससे आपको और ज्यादा समझ आ जाये .दोस्तों यूजर दो तरीके के होते है . work from home companies in india
1-creator
2-consumer
work from home means in hindi
दोस्तों क्रिएटर वो होता है जो कंटेंट को बनाता है .दोस्तों कंटेंट से मेरा मतलब है जो आप लोगो को क्रिएट करके दे रहे है .जैसे आप विडियो बना कर लोगो तक पहुचाते है तो आप विडियो क्रिएटर हुए .या फिर आप ब्लॉग पर पोस्ट करते है तो आप कंटेंट राइटर हुए. और लोग उसे आकर पढ़ते है .ये होता है कंटेंट .और आप इसे बनाने वाले है .तो आप क्रिएटर हुए .तो दोस्तों उमीद करता हु आपको कंटेंट और क्रिएटर समझ आ गया होगा .वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
अब मै आपको बताने जा रहा हु consumer किसे कहते है .दोस्तों जो कंटेंट बना कर आप लोगो तक पहुचाते है और जो लोग इसे देखने या पढने आते है .उसे consumer कहते है .जो आपके कंटेंट को consume करते है .
तो दोस्तों अब मै आपको ये बताने जा रहा हु कि आप कैसे youtube से पैसे कमा सकते है .आपको इसके लिए youtube पे अपने जीमेल से एक अकाउंट क्रिएट करना होगा .और उसको कवर इमेज लगाना होगा .आपका कवर इमेज आपके कंटेंट से मिलते रहना चाहिए .दोस्तों एसा करने से आपका youtube चैनल अच्छा दिखेगा .
work from home meaning in hindi
जब आपका चैनल बन जाये तब आपको youtube पे अपना विडियो बना कर अपलोड करना होगा .आप जिस चीज के बारे में अच्छे से जानते है उसी चीज को विडियो में बताये .और विडियो बनाते समय quality का ध्यान रखे .जब आपका वीडियोस तैयार हो जाये .तो आप इसे अपने चैनल पे अपलोड कर दे .आपको ये कम धीरे धीरे कुछ दिन तक करते रहना है .फिर आप देखेगे कि लोग आपके विडियो को देख कर सिख रहे है और आपको कमेंट के जरिये आपका फीडबैक भी बताएगे . work from home companies in india
और इस तरह से आपका चैनल grow करने लगेगा .और जब चैनल पे अच्छा व्यूज आने लगे तो आपको इसे मोनेटाइज करने के लिए गूगल के पास भेजना है .मोनेटाइज से मेरा मतलब है कि आपके वीडियोस पे गूगल का एड दिखने लगे .और आपका चैनल पैसा बनाने लगे .वर्क फ्रॉम होम meaning in hindi
आपको गूगल के पास मोनेटाइज करने के लिए कैसे भेजना है और youtube चैनल को कैसे बनाना है इसके लिए मै आपके लिए निचे विडियो अपलोड किया हु आप यहा से हिंदी भाषा में देख कर आसानी से ये सब कर पायेगे .लेकिन अगर आप इंग्लिश में देखना चाहते है तो आप youtube पे टाइप करियेगा ”हाउ तो क्रिएट youtube चैनल ”
work from home ka matlab
अब मै आपको ये बताने जा रहा हु कि आप अपने कंटेंट के बारे में और ज्यादा जानकरी कैसे प्राप्त करेगे और उसी को अपने तरीके से ,अपने स्टाइल में ज्यादा लोगो तक कैसे पहुचायेगे.तो इसके लिए आप अपने कंटेंट आईडिया का एक बुक खरीद ले .जैसे अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप कुकिंग का बुक खरीद ले .अगर आपको इंग्लिश पढ़ाने का शौक है तो इंग्लिश कि कुछ बुक खरीद ले .और उसमे से पहले आप खुद सीखे और फिर उसको अपने स्टाइल में ,अपने तरीके से लोगो को सिखाइए. work from home companies in india
ऐसा करने से आपको कभी भी कंटेंट कि कमी नही होगी और आप एक अच्छा खासा कंटेंट क्रिएट कर पायेगे .आप समय के डिमांड को देखते हुए अपने आपको तैयार करे .आप देखे कि आजकल के समय में किस चीज कि प्रोब्लम्स से लोग जूझ रहे है .फिर आप ये देखे कि क्या आप उनकी समस्या को खतम करने के लिए कुछ अच्छा सा कर सकते है .अगर आप लोगो कि समस्या का हल करेगे तो लोग आपके पास आयेगे और जितने लोग आपके पास होगे उतना ही ज्यादा आपका इनकम होगा . work from home companies in india
तो उमीद करता हु कि आप भी जल्दी ही अपना youtube चैनल शुरू करेगे .और अगर आपको किसी तरह का प्रॉब्लम हो तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है .
I have urgent work at home meaning in hindi
दोस्तों अब मै आपको एक और बहुत बेहतरीन ऑनलाइन मनी कमाने का तरीका बताने जा रहा हु .ये एक दम बेस्ट और शानदार है . work from home companies in india
Digital Product
अब मै आपको digital product के बारे में बताने जा रहा हु लेकिन उससे पहले कुछ बातो का जानना बहुत जरूरी है .ये कुछ जरूरी पॉइंट है जिसके जानने के बाद ,आप digital product के बारे में अच्छे से जान पायेगे .दोस्तों आजकल आपने इसका बहुत नाम सुना होगा कि लोग digital product बेच के बहुत सारा पैसा कमा रहे है .
digital product किसे कहते है ?
साथियों, digital product किसी भी टाइप का हो सकता है ,जिसको बेचकर आप उसके बदले पैसे ले सकते है .उदाहरण के लिए ,जब आप youtube पे जाकर बहुत सारा विडियो देखते है और बहुत कुछ सीखते है और वो भी बिना एक पैसे खर्च किये .तो वो भी एक digital product ही है .आप इसे virtual भी कह सकते है .work from home meaning in hindi
जबकि आपने सुना होगा कि कभी कभी सिखाने वाला आपको कहता है कि अगर आप और ज्यादा सीखना चाहते है और वो भी मेरे पर्सनल हेल्प से तो उसके लिए आप मेरे कोर्स को खरीद लीजिये .और दोस्तों जब आप उसका कोर्स खरीद लेते है तो वो आपको विडियो क फोम में मिल जाता है .और उसी का आप उसको पैसा देते है .तो वो हो गया digital sell. इस तरह से digital product को sell करके लाखो रूपये कमाए जा सकते है .
digital product कैसे बनाये?
अब मै आपको बताने जा रहा हु कि आप कैसे खुद का digital product बना सकते है .दोस्तों आप किसी एक विषय में अपने ज्ञान को बढाओ .और उन लोगो को फॉलो करना शुरू कर दो जो आपके फील्ड में जो और लोग पहले से काम कर रहे है.और सीखो कि वो कैसे कर रहे है .वो क्या कर रहे है .वो अपने digital product को लोगो तक कैसे डिलीवर कर रहे है .और उनसे बेहतर करने कि कोशिश करो .
आप किसी बुक या ऑनलाइन वीडियोस के जरिये अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है .और उसे अपनी स्टाइल में वीडियोस बना कर लोगो को बता सकते है, सिखा सकते है ,पढ़ा सकते है . इस तरह से आप उनको कुछ बिलकुल फ्री में सिखाइए और कुछ वीडियोस को, पैसे लेकर सिखाइए .वर्क फ्रॉम होम मीनिंग इन हिंदी
आप अपने कोर्स कि कीमत, उसकी कवलिटी को ध्यान में रखते हुए तय कर सकते है .इस तरह आप भी एक digital product बेच सकते है और अच्छा इनकम generate कर सकते है .
digital product कैसे बेचे ?
आप अपने digital product को फेसबुक ,whatsapp,के जरिये प्रमोट कर सकते है .तो दोस्तों ये था एक और जेन्युइन ऑनलाइन मनी मेकिंग का टिप्स. वर्क फ्रॉम होम मीनिंग इन हिंदी
दोस्तों और भी ऑनलाइन मनी मेकिंग का ब्लॉग पढ़े जिससे आप और भी दुसरे तरीके को जान पायेगे .तो उमीद करता हु आपको ये ब्लॉग बहुत हेल्प किया होगा . तो दोस्तों उम्मीद करता हु ”work from home meaning in hindi-घर से ऑनलाइन कमाए”आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। और अगर आपको ब्लॉग बनाने में किसी तरह का समस्या हो तो उसके सोल्युशन के लिए आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है। work from home companies in india
समापन
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते है और हमें E-Mail भी कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article,Inspiring Story, Motivational Story, Life Tips, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-Mail करे | हमारी E-Mail Id है – admin@merijindagi.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे |
Hey, I’m Mary Jane Marquez Founder of Merijindagi.com . our intention is to spread Positivity, Happiness, and change people’s mindset. we share all the best and authentic information related to Make money online, Motivational stories, Relationship tips, and much more. We are experts in Love Solution. Thanks for visiting and reading our blog.
Good article. You have mentioned everything. Please also tell about T-Shirt printing.
Sure. keep supporting
amazing article, thank you so much for this amazing info.
your welcome bro. Keep supporting
Bhoot acha hai app ka article. Thank you for sharing 🙂
Thanks, Dear, Keep visiting
I’m not that much of a online reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back later on. Many thanks
Heya i’m for the first time here. I found this board and I in finding It really helpful & it helped me out a lot. I’m hoping to provide one thing again and help others such as you aided me.|
Oh my goodness! Amazing article dude! Thanks, However I am experiencing troubles
with your RSS. I don’t know why I can’t subscribe to it. Is there anybody having similar RSS issues?
Anyone that knows the solution can you kindly respond?
Thanks!!